पद का नाम | अग्निवीर MR |
शैक्षणिक योग्यता-एजुकेशन क्वालीफिकेशन | 10th, merticulation |
आयु सीमा | लगभग 17 साल से लेकर 20 साल तक |
आवेदन करने की शुरुआत प्रारंभ तिथि- | 13 /05/2024 |
आवेदनकरने की लास्ट तिथि
| 27 /05/ 2024 |
आवेदन करने की लिंक | click Here |
भारतीय नौसेना वैकेंसी
Download pdf | click here |
अग्निवीर MR के लिएऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है, ऐसे उम्मीदवारजो कि भारत के निवासी हैं नागरिक हैंऔर
अविवाहित हैं विवाहित हैंजिनकी शादी अभी नहीं हुई है, 02/2024 केलिए एलिजिबल रहेंगे
शैक्षणिक योग्यता-एजुकेशन क्वालीफिकेशन
अभ्यर्थी को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय से मैट्रिकुलेशन,10TH पास होना चाहिए, 50% प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए
ध्यान दें जिन उम्मीदवारों की 10th क्लास अभी एग्जाम दिया है ,और रिजल्ट का वेट Wait कर रहे हैं,प्रतीक्षा कर रहे हैं वह भी आवेदन कर सकते हैं
लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को जब तक उनका मूल दस्तावेज नहीं आ जाता रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक उनको पोस्टिंग नहीं दी जाएगी
आयु सीमा
जन्म तारीख 1 नवंबर 2003 से,30 नवंबर 2007 के बीच होना चाहिए
सिलेक्शन प्रोसेस
लिखित एग्जाम
फिजिकल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
नियम एवं शर्तें
अग्नि वीर को भारतीय नौसेना में अधिनियम 1957 के तहत 4 साल की अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा,अग्नि वीर के रैंक मौजूद रैंकों में अलग होगी और भारतीय नौसेना में सबसे जूनियर रैंक होगी भारतीय नौसेना 4 साल की नियुक्ति के बाद अग्नि वीरों को सेवा में रखने के लिए बाद नहीं होगी |
अवकाश
अग्नि वीरों के लिए प्रतिवर्ष 30 दिन का अवकाश लागू होगा इसके लिए सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी की चिकित्सी की सलाह के आधार पर अवकाश लागू होगा
वेतन एवं भत्ते का लाभ–
पहले साल ₹30000 प्रतिमा
दूसरे साल 33000 प्रतिमा
तीसरे साल 36500प्रति मंथ
चौथे साल ₹40000 प्रति माह
अग्नि वीरों को एक निश्चित वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ में ₹30,000 प्रति माह का पैकेज भुगतान किया जाएगा इसके अलावा जोखिम कठिनाई पोशाक और यात्रा भत्ता भुगतान किया जाएगा
सेवा निधि
सेवा की अवधि पूरी होने पर अग्नि वीरों को वन टाइम सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा जिसमें उनके मासिक योगदान के साथ सरकार द्वारा सामान योगदान शामिल होगा जैसे कि नीचे दर्शाया गया है
जीवन बीमा- अग्नि वीर को सेवा के दौरान 48 लख रुपए का गैर अंसारी जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा
मृत्यु मुआवजा– रुपए 48 लाख के जीवन बीमा के अतिरिक्त अग्नि वीर की सेवा करते हुए मृत्यु होने पर 44 लख रुपए की वन टाइम अनुग्रह राशि अग्नि वीर के बारिशों को दी जाएगी उन पर जो आधारित है|
इंडियन मर्चेंट नेवी में 4000 +भर्ती | indian merchant navy recruitment 2024
विकलांगता मुआवजा 100%75% /50% विकलांगता के लिए क्रमशः44/25/15लख रुपए का वन टाइम अनुग्रह राशि अग्नि वीर को प्रदान की जाएगी
नौसैनिक रेगुलर कैडर के रूप में नामांकन – 4 साल की सेवा आबादी पूर्ण करने पर संगठन की आवश्यकताओं और भारतीय नौसेना द्वारा स्थापित नीतियों के आधार पर अग्नि वीर को भारतीय नौसेना में अस्थाई नामांकन के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा इन आवेदनों पर अग्नि वीर का 4 साल की नियुक्ति आबादी के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक विशिष्ट bach के अग्नि वीरों में से 25% तक को ही नौ सैनिक रेगुलर कैडर के रूप में नामकरण नामांकित किया जाएगा |अग्नि वीरों की भर्ती नौसेना के रेगुलर cader कदर में नामांकन के लिए चुने जाने का कोई अधिकार नहीं होगा रेगुलर cader कदर में नामांकन भारतीय नौसेना के विवेक पर होगा
नौसेना पेंशन विनियम/ग्रेच्युटी
अग्निवीर नौसेना पेंशन विनियम नियमों समय-समय पर आंशिक संशोधन के प्रावधानों में शामिल नहीं होंगे इसके अतिरिक्त अग्निवीर नियुक्त की अवधि के ग्रेच्युटी के हकदार नहीं होंगे
स्वत अनुरोध से सेवा छोड़ने की अनुमति –
अग्नि वीरों को सेवा अवधि पूरी होने से पहले स्वत अनुरोध से सेव| छोड़ने की अनुमति नहीं होगी हालांकि कुछ अपवाद में मामलों में इस योजना के तहत नामांकित अग्निवीरों की सक्षम प्राधिकारी के द्वारा स्वीकृत किए जाने पर सेवा से बाहर किया जा सकता है|
भूतपूर्व सैनिकद का दर्जा – अग्निवीर भूतपूर्व सैनिक दर्जे के पात्र नहीं होंगे
चिकित्सा और सीएसडी सुविधा -अग्निवीर नियुक्ति अवधि के दौरान सर्विस अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ सीएसडी प्रावधानों के भी हकदार होंगे|
भर्ती प्रक्रिया
AAI RECRUITMENTS |एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जूनियर एग्जीक्यूटिव VACANCY 2024
अग्नि वीर 2/ 2024 बैच की चयन प्रक्रिया में दो चरणों में शामिल होंगे ,प्रथम चरण शॉर्टलिस्ट नौसेना प्रवेश परीक्षा प्राप्त अंकों के आधार पर होगी
एवं द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा भर्ती चिकित्सा परीक्षा लिया जाएगा
कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा
प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित प्रश्न पत्र होंगे जिसमें 50 प्रश्न शामिल किए जाएंगेऔर प्रत्येक उत्तर देने में एक 1 अंक शामिल किया जाएगा प्रश्न पत्र दो भाषाओं में शामिल होगा जिसमें हिंदी और अंग्रेजीके साथ में बहु विकल्पी प्रश्न पत्र आएंगे प्रश्न पत्रों में दो खंड विज्ञान गणित और सामान्य जागरूकता पूछा जाएगा|
परीक्षा का समय -30 मिनट का समय दिया जाएगा परीक्षा में
निष्कासित -अग्नि वीरों को प्रशिक्षण और सेवा के दौरान किसी भी समय असंतोष जनक प्रदर्शन/कार्य करने पर सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है|
सावधानी –
आवेदक केवल ऑनलाइन आवेदन करेंगे इसकी ऑफिशल वेबसाइट से,एवं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैआवेदन करते समय सभी जानकारी सही-सही भरे,यदि किसी प्रकार की गलत प्रक्रिया में सम्मिलित होना पाया गया तो आवेदन खारिज दिया जाएगा किया जा सकता है एवं उम्मीदवार के साथ में दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है|
परीक्षा शुल्क
550 रुपए एवं 18% जीएसटीका भुगतान ऑनलाइन के माध्यम सेनेट बैंकिंग ,वीसा मास्टर कार्ड ,रूपए कार्ड या अन्य माध्यम से कर सकते हैं|
आवेदन करने के बाद में एवं भुगतान के बाद में किसी भी परिस्थिति में शुल्क वापस नहीं किया जाएगा और ना ही किसी अन्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आरक्षित रखा जाएगा|
एक से अधिक आवेदन पाए जाने पर उम्मीदवार की पात्रता निरस्त कर दी जाएगी और ऐसे मामले में परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी
बर्निंग-चेतावनी
दलालों धोखेबाज/और असामाजिक तत्वों से सावधान
नौसेना भर्ती संगठन के अधिकारियों के साथ संबंध होने का दावा करने वाला कोई भी व्यक्ति अभ्यर्थी को भर्ती करवाने का वादा कर सकता है |और इसी बहाने वह पैसे वसूल सकता है,हम कहना चाहेंगे कि ऐसा कुछ भी संभव नहीं है ,दलालों के किसी भी तरह से उत्पीड़न करने पर एफआईआर दर्ज करवाएवं पुलिस से संपर्क करें|
सभी आवेदन को एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय नौसेना के द्वारा कॉल ऑफ लेटर और प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं ,उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परिणाम की घोषणा शारीरिक स्वच्छता जांच और डॉक्टरी जांच एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय नौसेना द्वारा नामित की गई विभिन्न स्वतंत्र टीमों के द्वारा की जाती है, किसी दलालों के झांसे में आने से पहले अच्छी तरह से सोचे समझे यदि आप सोचते हैं, कि गैर कानूनी ढंग से काम कराया जा सकते हैं ,तो आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा साथ ही आप भीअनुशासन केविरुद्ध कार्य करने पर आप पर दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है,और गैर कानूनी ढंग से काम कराए जाते हैं जिसके जिम्मेदारी आप स्वयं भी हो सकते हैं |
Pingback: यूपीएससी भर्ती अधिकारी -UPSC VACANCY -upsc Recruitment 2024 - सरकारी नोकारी_inc Indore | FreeJobs_incindore